भागलपुर, जून 27 -- किशनगंज एक संवाददाता। माता गुजरी विश्वविद्यालय किशनगंज के माता गुजरी कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी के आठवीं के छमाही के तीन छात्रों त्रिदेवेन्द्र नाथ, श्रेया पाल एवं तनिष्ठा दास ने नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मासिटकल एजुकेशन्स एंड रिसर्च जॉइंट इंट्रेन्स एग्जाम में आल इण्डिया रेंकिंग क्रमशः 55,488 एवं 1532 एवं श्री त्रिदेवेंद्र नाथ एवं श्रेया पाल ने आल इण्डिया रेंकिंग क्रमशः 14 एवं 470 हासिल कर संस्थान का नाम रौशन किया है। एन आई पी ई आर, जे ई ई एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है, जो भारत में प्रतिष्ठित नेशनाल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मासिटकल एजुकेशन्स एंड रिसर्च संस्थानों में मास्टर्स एवं डॉक्टरेट कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। यह परीक्षा फार्मासिटकलक्षेत्र में रूचि रखने वाले छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। साथ ही ...