भागलपुर, अगस्त 17 -- किशनगंज एक संवाददाता। जिले में रविवार को मां मनसा की पूजा विधि विधान एवं श्रद्धा के साथ की गई। विधि विधान एवं वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मां मनसा की पूजा अर्चना भक्तों ने आस्था के साथ की। शहर के नेपालगढ़ कॉलोनी में धूमधाम से मां मनसा की पूजा लोगों ने अपने अपने घरों में मां मनसा की प्रतिमा स्थापित कर की और आकर्षक ढंग से मां का दरबार सजाया। मानिक पाल, शंकर दास, सौरव साहा, राम मिस्त्री, मुकेश धर, जयदेव साहा, बबलू, निताई साहा, विनय सूत्रधर, कुमार विशाल डब्बा सहित मोहल्ले के दर्जनों घरों में मां मनसा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गई एवं साथ ही महाप्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर दिन भर मां विषहरी के मंदिरों में दर्शन एवं पूजन के लिए भक्तो का तांता लगा रहा । मान्यता है कि मां मनसा सर्प देवी है। मां मनसा की पूजा से ...