अररिया, सितम्बर 30 -- किशनगंज, एक संवाददाता। शारदीय नवरात्र के अष्टमी को माँ के पूजन के लिए सुबह से ही मंदिरों में आस्था की भीड़ उमड़ पड़ी। मंगलवार को जिले के सभी दुर्गा मंदिरों में माँ दुर्गा के आठवें स्वरुप अष्टम महागौरी स्वरुप की पूजा हुई। अष्टमी पर शहर के बड़ी दुर्गा मंदिर में पहले सुबह से ही अष्टमी पूजा के लिए महिला श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी। भीड़ की स्थिति यह थी कि मंदिर में पाँव रखने की जगह नहीं थी। दोपहर तक यही नजारा रहा। इसके अलावे अन्य दुर्गा मंदिरों में माँ की भक्ति और आराधना से माहौल भक्तिमय हो उठा है। पूरे विधि विधान के साथ शहर के अलग-अलग इलाके में स्थापित कलश एवं मां दुर्गा की प्रतिमा से जहां माहौल भक्तिमय हो उठा है। शहर के प्राचीन बड़ी कोठी दुर्गा मंदिर, डे मार्केट दुर्गा मंदिर, मनोरंजन क्लब दुर्गा पूजा पंडाल, शिव शक्तिधाम दु...