भागलपुर, अक्टूबर 5 -- पोठिया निज संवाददाता किशनगंज जिले के पोठिया प्रखंड में लगातार तीन दिनों से हो रही बारिश तथा नेपाल से अचानक पानी छोड़ने से महानंदा नदी का जल स्तर रविवार को खतरे के निशान से ऊपर बहने लगा। अचानक नदी का पानी बढ़ने से टापू झाड़बाड़ी,भोटाथाना तथा कृषि कॉलेज के समीप बह रही महानंदा नदी के किनारे में 21 लोग फंस गए थे। सभी 21 लोगों को प्रशासन व ग्रामीणों की सहयोग से सुरक्षित नदी से बाहर निकाल लिया गया। दरअसल रविवार की सुबह से नदी का पानी बढ़ रहा था। इसी दौरान बुढ़नई पंचायत के झाड़बाड़ी गांव से मो जाकिर (52) मो कुरानू ( 45 )मो गुल बाहर (35) तथा अरशद (12 ) सभी झाडबाड़ी गांव वार्ड संख्या 12 निवासी प्रतिदिन की तरह मवेशी बांधने नदी का दूसरे किनारे जा रहा था की अचानक नदी का जल काफी तेजी से बढ़ना शुरू हो गया,जब तक कुछ समझ पाता पानी घ...