अररिया, जनवरी 28 -- किशनगंज। संवाददाता महाकुंभ यात्रा को लेकर किशनगंज रेलवे स्टेशन से होकर प्रयागराज जाने वाली सभी ट्रेनों की सीटें फूल हो चुकी है। प्रयागराज जाने वाली ज्यादातर ट्रेनों में अब आरक्षित सीटें उपलब्ध नहीं हो रही है।स्थिति ये है की प्रयागराज की ओर जाने वाली ज्यादातर ट्रेनों वेटिंग का लिमिट भी खत्म हो चुका है। लोगों को तत्काल टिकट भी नहीं मिल रहा है। महाकुंभ जाने के लिए लोग इतने उत्साहित थे की ज्यादातर लोगों ने एक से दो माह पहले ही टिकटे आरक्षित करवा ली थी।यहां तक की सीनियर सिटीजन के लिए पहले यात्रियों को टिकटें आसानी से मिल जाया करती थी।अब सीनियर सिटीजन के भी टिकटे आरक्षित करवाने में मुश्किल हो रही है। किशनगंज रेलवे स्टेशन से होकर महाकुंच सोशल दो ट्रेनें चल रही है।ये दोनों ट्रेनों साप्ताहिक है।इन दोनों ट्रेनों की सीटें फूल है।...