अररिया, सितम्बर 30 -- बहादुरगंज निज संवाददाता मंगलवार को महाअष्टमी के अवसर पर विभिन्न दुर्गा मंदिर और पुजन पंडालों में पुजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी है जानकारी के अनुसार नप बहादुरगंज अंतर्गत सार्वजनिक दुर्गा पुजा समिति गुदरी बाजार, मां अम्बे सार्वजनिक दुर्गा पुजा समिति शिवपुरी,चैती दुर्गा मंदिर में महाअष्टमी पर महिला श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटने लगी है दुर्गा पुजा समिति द्वारा मंगलवार की शाम दुर्गा पुजा पंडालों में महिला श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बैरेकेटिंग की व्यवस्था की गई है साथ ही मंदिर एवं पुजा पंडाल में विशेष निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरा स्थापित किया गया है दुर्गा पुजा के मद्देनजर सड़क परिवहन को जाम मुक्त रखने के लिए झांसी रानी चौक सहित अन्य चौक चौराहों पर पुलिस की तैनाती की गई है इसके अ...