भागलपुर, नवम्बर 14 -- किशनगंज, संवाददाता। बाजार समिति स्थित मतगणना केंद्र पर शुक्रवार को हुए मतगणना को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।डीएम विशाल राज व एसपी सागर कुमार सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे थे।एसपी के नेतृत्व में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। सुरक्षा को लेकर सात बैरिकेटिंग बनाये गए थे।सभी बैरिकेटिंग में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई थी।मतगणना केंद्र पर जिले के कई पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई थी। वही स्ट्रांग रूम के पास व मतगणना स्थल के मुख्य द्वार में अर्द्धसैनिक बलों की प्रतिनियुक्ति की गई थी। प्रत्येक राउंड में ईवीएम को अर्द्धसैनिक बलों की निगरानी में गिनती के लिए ले जाया जा रहा था। मतदान निष्पक्ष व शांतिपूर्ण कराने को लेकर केंद्र के अंदर अर्द्धसैनिक बलों व जिल...