भागलपुर, अगस्त 17 -- दिघलबैंक।एक संवाददाता रविवार को सुबह के समय दिघलबैंक हाट से तथाकथित रूप से अगवा हुए मछली व्यवसायी को दिघलबैंक थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के हीं श्रीपुर से सुरक्षित बरामद कर लिया है। घटना रविवार सुबह के करीब साढ़े ग्यारह बजे की है जब पुराने लेन देन की वसूली को लेकर कुछ लोगों द्वारा दबंगई दिखाते हुए दिघलबैंक बाजार स्थित मछली व्यवसायी झापा नेपाल निवासी कृष्णा कुमार को अगवा कर लिया गया।उस वक्त कृष्णा कुमार अपनी दुकान पर रोज की तरह मछली बेच रहा था। इस दौरान उसके दुकान के सामने दो स्कॉर्पियो गाड़ी आकर रुकी और जबरन उसे गाड़ी में उठा कर ले गया। सूचना पर दिघलबैंक थानाध्यक्ष विपिन कुमार के नेतृत्व में दिघलबैंक पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपहृत व्यापारी को सतकौआ पंचायत के दोगिरजा श्रीपुर से सुरक्षित ब...