भागलपुर, दिसम्बर 17 -- ठाकुरगंज। निज संवाददाता ठाकुरगंज प्रखंड में दर्जनभर से अधिक विद्यालय इस समय भवन विहीन हैं और किसी तरह संचालित हो रहे हैं। ऐसे में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के दावे पर भी सवाल उठना लाजिमी है। शिक्षा विभाग के जिम्मेदार अधिकारी भवन या भूमि की अनुपलब्धता का हवाला देकर इतिश्री कर लेते हैं, लेकिन यह स्थिति स्वयं में एक बड़ा सवाल बन चुका है। कई विद्यालय ऐसे हैं जिन्हें अन्य विद्यालयों से टैग कर दिया गया है। अधिकारी कहते हैं कि टैग विद्यालयों को भूमि आवंटित की जा चुकी है, मगर जब पूछा जाता है कि भूमि मिलने के बाद भी वहां निर्माण क्यों नहीं हुआ, तो वे चुप्पी साध लेते हैं। टैग स्कूल व्यवस्था में खामियां कारगिल बस्ती प्राथमिक विद्यालय इसका उदाहरण है। जिसे पहले लोधा मध्य विद्यालय के भवन में चलाया जा रहा था। नए प्रधान शिक्षक की नियुक्त...