भागलपुर, अगस्त 17 -- किशनगंज । एक प्रतिनिधि पोठिया प्रखंड मुख्यालय के निकट कर्बला मैदान में सीमांचल क्रांति मोर्चा द्वारा रविवार को ब्लड डोनेशम कैंप का।आयोजन किया गया।एक दिवसीय ब्लड डोनेशन कैंप में खबर लिखे जाने तक 27 यूनिट का संग्रह किया गया था। ब्लड डोनेशन कैंप में विशेष अतिथि किशनगंज शहर के जानेमाने हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ बरकतुल्लाह उपस्थित होकर सीमांचल क्रांति मोर्चा के सदस्यों का हौसला अफजाई किया।मौके पर एहसान नूरी,तौसीफ रज़ा,मोसिम आलम,प्रवीण सरकार,अजाज आलम,अब्दुल जब्बार,शहंशाह आलम,फैसल बदर,जलाल क़ादरी,सरफराज आलम,जिलानी,अमर मलिक, तारिक आलम, गणेश कुमार रॉय आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...