भागलपुर, अगस्त 21 -- किशनगंज. संवाददाता। जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में इसके लर्निंग पार्टनर चेस क्रॉप्स द्वारा उत्तर पल्ली स्थित बेथल मिशन स्कूल में गुरुवार को विद्यालय की वार्षिक शतरंज प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विद्यालय के 400 से अधिक छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय की निदेशक सह प्राचार्या एवं जिला शतरंज संघ की कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती ए. कविता जूलियाना ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि शतरंज खेल मनुष्य की मानसिक शक्ति एवं एकाग्रता को बढ़ाता है, अतः विद्यार्थियों को इस खेल से जुड़कर लाभान्वित होना चाहिए। प्रतियोगिता को 12 विभागों में विभाजित कर संपन्न कराया गया। इनमें आबन जफर, वैदिनी आनंद, हिमांश कुमार, मान्यता कुमारी, जय हेंब्रम, फलक नाज, निपुण मेहता, तनु प्रिया, सैयद ...