भागलपुर, अक्टूबर 31 -- पोठिया। पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र के कोल्था कॉलोनी छत्तरगाछ में एक 12 वीं के छात्र के द्वारा सुसाइड नोट लिखकर आत्महत्या करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज हो गई है। मृतक के बड़े भाई के लिखित आवेदन पर पहाड़कट्टा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए दो लोगों को नामजद आरोपित बनाया गया है। वहीं बेटे की मौत की सदमे को लेकर मृतक के पिता भी काफी सदमे में हैं जिनका इलाज भी चल रहा है। इधर मृतक की मां का रो-रो हाल बेहाल है। बता दें कि बीते मंगलवार की शाम कोल्था कॉलोनी निवासी देवनारायण हरिजन के (16) पुत्र देवनंदन रॉय उर्फ सुरजीत कुमार रॉय अपने घर के कमरे में फंदे से लटकर आत्महत्या कर ली थी। घटना के बाद पूरे छत्तरगाछ बाजार में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में परिजनों ने छात्र को निजी वाहन से सदर अस्पताल किशनगंज ले गए जहां चिकित्सक ने उसे मृत घ...