भागलपुर, मई 28 -- किशनगंज । संवाददाता किशनगंज जिले के दिघलबैंक प्रखंड में बीबीगंज थाना क्षेत्र के पास मंगलवार की रात इंडो-नेपाल सीमा पर आसमान में कुछ संदिग्ध वस्तुएं देखी गई। यह घटना रात 12:30 से 4 बजे के बीच हुई, जब ग्रामीणों ने आसमान में रोशनी की हलचल देखी। इस घटना से इलाके में हर कोई अचंभित रह गए। जानकारी मिलने पर पुलिस प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना की गाड़ी का सायरन बजाया और वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया। बताया जा रहा है कि दो दिन पहले मधुबनी जिले में भी इस प्रकार की संदिग्ध वस्तु आसमान में दिखी थी। उस घटना के बाद भागलपुर और दिल्ली वायुसेना के अधिकारियों को सूचित किया गया था। इंडो-नेपाल सीमा पर माइंस लैंड से भारत के 15 किलोमीटर और नेपाल के 10 किलोमीटर तक का क्षेत्र नो ड्रोन फ्लाइंग जोन घोषित है। ऐसे में इन रहस्यमयी उड़न यंत...