भागलपुर, सितम्बर 18 -- किशनगंज, एक संवाददाता। जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी ने बिहार में सनातनी राजनीति करने की बात कही और गौ मतदाता संकल्प यात्रा के जरिये बिहार में सभी विधानसभा क्षेत्रों प्रत्याशी उतारने की बात कही । उन्होंने कहा कि गौ भक्त विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। बुधवार को किशनगंज के दिगंबर जैन भवन में पत्रकारों से बातचीत में स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज जी ने कहा कि "सनातन धर्म की रक्षा तभी संभव है जब हम गौ माता का संरक्षण करेंगे। गौ रक्षा हमारी आस्था का विषय ही नहीं, बल्कि यह हमारे समाज और संस्कृति की भी आधारशिला है। शंकराचार्य जी महाराज के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी शैलेन्द्र योगिराज सरकार ने कहा कि भक्तों ने शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज जी के संदेश को श्रद्धा और उत्साह के साथ आत्मसात...