भागलपुर, मई 18 -- किशनगंज। संवाददाता मुख्यमंत्री के गांव से हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की गई है। जिले में भी हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत रविवार को लहरा चौक से की गई है।इसका उद्देश्य लोगों को यह बताना है की वर्तमान सरकार से लोग लाभान्वित हुए है या नहीं।यह बातें जनसुराज के जिलाध्यक्ष मुसब्बिर आलम ने रविवार को लहरा चौक में प्रेसवार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहा कि इस बार जिले की जनता बदलाव के पक्ष में मतदान करेगी। जनसुराज विकास को प्राथमिकता देते हुए आगे आ रही है। उन्होंने कहा कि जनसुराज राज्य की व्यवस्था को बदलने के लिए कृत संकल्पित है।हमारे नेता प्रशांत किशोर बिहार में बेहतर व्यवस्था लाना चाहते है।जिला मुख्य प्रवक्ता नेहाल अख्तर ने कहा कि हमारे नेता प्रशांत किशोर ने हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की है। उन्होंने कहा कि तीन मुद्दों को लेकर शहर स...