भागलपुर, मई 28 -- किशनगंज। संवाददाता जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि गंगा जमुनी तहजीब की धरती को नमन करता हूं। उन्होंने कहा कि चेयरमैन इंद्रदेव पासवान को पार्टी ज्वाईन करने पड़ बधाई दी। ये ऐतिहासिक अवसर है। इनके आने से पार्टी और मजबूत होगी।यह बातें बुधवार को सम्राट भवन में आयोजित मिलन समारोह के दौरान जदयू प्रदेश अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कही।उन्होंने एक पूर्व नेता पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी में छिपी गंदगी साफ हो गई है। उन्होंने कहा कि देश का पहला राज्य है जहां सर्वाधिक महिला पुलिस को आरक्षण मिला।2025 के विधानसभा चुनाव में एनडीए इतिहास लिखेगा।अल्पसंख्यक कल्याण विभाग मंत्री जमा खान ने कहा कि जिस नेता के नेतृत्व में काम करते है उनके जज्बे को पूरी दुनिया सलाम करती है।हमारे नेता विकास की बात करते है।उन्होंने अल्पसंख्यक ...