अररिया, जनवरी 28 -- किशनगंज। संवाददाता 21 सूत्री मांगों को लेकर बिहार गृह रक्षा वाहिनी के द्वारा किया जा रहा विरोध प्रदर्शन दूसरे दिन मंगलवार को भी जारी रहा।दूसरे दिन मंगलवार को बिहार गृह रक्षा वाहिनी के जवानों ने होमगार्ड कार्यालय के पास थाली बजाकर अपनी 21 सूत्री मांगों को नहीं पूरा किए जाने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।बिहार गृह रक्षा वाहिनी के जवान होमगार्ड कार्यालय के पास एकजुट हुए और सभी एकसाथ थाली बजाकर विरोध प्रदर्शन करने लगे।वाहिनी के संरक्षक गोपाल कुमार सिंह, अध्यक्ष अमल किशोर यादव व सचिव अशोक कुमार मंडल ने कहा कि समान काम समान वेतन सहित 21 सूत्री मांगों को लेकर राज्य संघबके आह्वान पर हम लोगों का चरणबद्ध आंदोलन जारी है।पहले दिन अंबेडकर भवन टाउन हॉल के पास धरना प्रदर्शन से आंदोलन की शुरुआत की गई थी।दूसरे दिन थाली बजाकर विरोध जताने ...