भागलपुर, जनवरी 28 -- बिशनपुर। निज संवाददाता पंचायती राज विभाग के निर्देशानुसार सामाजिक और आर्थिक विकास के दृष्टिकोण के तहत कोचाधामन प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में ग्राम सभा का आयोजन किया गया । इसी क्रम में प्रखंड क्षेत्र ग्राम पंचायत बिशनपुर में स्थानीय मुखिया पिंटू कुमार चौधरी की अध्यक्षता में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। ग्राम सभा में ग्राम पंचायतों के आवश्यकताओं, उपलब्ध संसाधनों एवं संस्थागत क्षमता के अनुसार आगामी वित्तीय वर्ष 2026-27 हेतु ग्राम पंचायत विकास योजना जीपीडीपी तैयार करने तीन चरणों में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। इसी क्रम में बुधवार को तृतीय ग्राम सभा का आयोजन कर पंचायत के विकास के लिए विभिन्न योजनाओं का चयन और अनुमोदन किया गया। इस दौरान पंचायत के विभिन्न वार्ड 16 मृत लोगों के आश्रितों को कबीर अंत्येष्टि योजना अंतर्गत तीन-...