भागलपुर, जुलाई 17 -- किशनगंज, एक प्रतिनिधि। जिले में बुधवार सुबह से दोपहर तक हुई झमाझम बारिश मूसलधार बारिश से जहां मौसम को सुहाना बनारहा वहीं, धान की रोपनी में जुटे किसानों के चेहरे पर भी मुस्कान ला दी है।बीते कुछ दिनों से बारिश के इंतजार में किसान मायूस था बुधवार को 65.34 मिमी बारिश से किसान धान रोपने में जुट गए हैं गौरतलब हो कि इस वर्ष जिले में 88 हजार 460.45 हजार हेक्टयर भूमि में धान रोपने का लक्ष है जिसमे अबतक मात्र 32 हजार 67.49 हेक्टेयर भूमि में धान रोपनी हो पाया है,जो 37.32, है।गौरतलब हो कि जिले में मानसून के इंतजार में किसान धान रोपने कहा आसमान में टकटकी लगाए हुए जिले के किसान लंबे समय से अच्छी बारिश की प्रतीक्षा कर रहे थे, क्योंकि पिछले कुछ दिनों से रोपनी की शुरुआत तो हुई थी, लेकिन पर्याप्त नमी नहीं होने के कारण खेतों में काम प्र...