भागलपुर, अप्रैल 24 -- पोठिया। बुधवार देर रात किशनगंज-ठाकुरगंज सड़क स्थित आमगाछ पैक्स गोदाम के निकट बाइक और मार्शल गाड़ी की जोरदार टक्कर से बाइक चालक युवक अहमद रजा (35) की मौत इलाज हेतु ले जाने के क्रम में रास्ते में हो गया। मृतक युवक की पहचान किशनगंज जिले के पहाड़कट्टा थाना अंतर्गत छतरगाछ बसारत नगर निवासी अहमद रजा के रूप में की गई है। अहमद रजा, छतारगछ बाजार में कॉस्मेटिक दुकान चलाता था। दरअसल बुधवार को अहमद रजा अपने कुछ सगे संबंधियों के साथ एक शादी समारोह में अपने घर से 10 किमी की दूरी स्थित टप्पू झाड़बाड़ी अपनी सगी बहन के घर मोटरसाइकिल से जबकि अन्य लोग चार पहिए वाहन से आया हुआ था। समारोह समाप्त होने के पश्चात बुधवार की रात तकरीबन 10.30 बजे अहमद रजा अपनी बाइक से बहन के घर से छतरगाछ के लिए साथ में आए चार पहिए वाहन से पहले रवाना हो गया। अपनी बहन...