भागलपुर, नवम्बर 20 -- बहादुरगंज। गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार की रात बहादुरगंज पुलिस द्वारा एक चार पहिया वाहन में छिपाकर रखा 354 लीटर विदेशी शराब बरामद कर मौके से बरामद शराब और चार पहिया वाहन को जप्त करने में सफल रहा। थानाध्यक्ष बहादुरगंज संदीप कुमार के अनुसार बुधवार की रात चार पहिया वाहन से बंगाल के रास्ते बिहार में विदेशी शराब की तस्करी की जानकारी मिलने पर बहादुरगंज थाना की पुलिस टीम द्वारा एन एच फोरलेन सड़क पर नसीमगंज चौक के पास मुस्तैद रहकर वाहनों की तलाशी अभियान चलाया। इसी दौरान पुलिस को देखकर बंगाल नंबर से जुड़ा एक चार पहिया वाहन को सड़क पर छोड़कर चालक अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा। पुलिस द्वारा चार पहिया वाहन की तलाशी लेने पर वाहन के अंदर छिपाकर रखा 354 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। पुलिस द्वारा मौके से चारपहिया वाहन एवं शर...