भागलपुर, जुलाई 20 -- पोठिया निज संवाददाता,रविवार को पोठिया प्रखंड अंतर्गत हल्दीबाड़ी बसाक टोला से 22 महिला पुरुषों की एक जत्था कोवा़बाडी शिव मंदिर में जलाभिषेक कर देवघर के लिए रवाना हुआ।यह 22 शिव भक्तों की जत्था सुल्तानगंज से पवित्र गंगा जल लेकर देवघर,बासुकीनाथ,मायापुर,नदिया तथा तारापीठ तक अपनी तीर्थ यात्रा जारी रखेंगे। पोठिया प्रखंड के कस्वाकलियागंज पंचायत अंतर्गत बसाक टोला हल्दीबाड़ी से 22 शिव भक्तों का एक जत्था रविवार दोपहर को कौवाबाड़ी शिव मंदिर में पूजा अर्चना कर जलाभिषेक करने के पश्चात देव नगरी के लिए रवाना हुआ। जिसमे दामों बसाक,संजय बसाक,रंजीत बसाक,शंकर बसाक,मुकुन बसाक,राजेश बसाक,लखी देवी,लक्ष्मी देवी, टेपरी देवी,राधा देवी,संजयमानी देवी आदि सामिल थे। शिव भक्तों ने बताया की सोमवार सुबह को सुल्तानगंज से मां गंगा की पवित्र जल लेकर देव...