भागलपुर, जुलाई 16 -- किशनगंज। एक प्रतिनिधि बरसात के मौसम ने जिले में बीमारियों का खतरा भी बढ़ा दिया है। हाल के दिनों में बच्चों में दस्त और बड़ों में मियादी बुखार (टायफाइड) के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है। बदलते मौसम में दूषित पानी, अस्वच्छ भोजन और गंदगी से फैलने वाले रोगों ने एक बार फिर सार्वजनिक स्वास्थ्य व्यवस्था को सतर्क कर दिया है।स्वास्थ्य विभाग ने विशेष सतर्कता बरतते हुए लोगों से आग्रह किया है कि लोग इन लक्षणों को नजरअंदाज न करें और समय रहते नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सकीय सलाह अवश्य लें। टाइफाइड का सही समय पर इलाज है जरूरी: सीडीओ सह शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ.मंजर आलम ने बताया कि मियादी बुखार (टायफाइड फीवर) सालमोनेला टायफी नामक बैक्टीरिया से होता है, जो आमतौर पर दूषित पानी और संक्रमित खाद्य पदार्थों के माध्यम से शरीर में प्रवेश कर...