भागलपुर, अगस्त 17 -- किशनगंज । एक प्रतिनिधि जिले में मौसम के मिजाज में लगातार बदलाव हो रहा है। कभी तेज धूप से गर्मी तो कभी बारिश की वजह से वातावरण में नमी बनी रहती है। मौसम में हो रहे इस परिवर्तन के चलते लोग खासकर छोटे बच्चे बीमार पड़ रहे हैं। मौसम में बदलाव के वजह से बच्चों में सर्दी, खांसी व बुखार अधिक देखा जा रहा है। ऐसे समय में बच्चे को ठंडा पानी, कोल्ड ड्रिंक्स आदि से दूर रखें। अगर घर का कोई सदस्य सर्दी-खांसी या बुखार से पीड़ित है तो दूसरे बच्चे भी संक्रमित हो सकते हैं। अगर कोई बच्चा संक्रमित है तो अन्य बच्चों को उससे अलग रखें।बीमार व्यक्ति के संपर्क में आने से सर्दी-जुकाम, खांसी, बुखार और फ्लू आदि दिक्कतें बढ़ जाती हैं| ऐसे में मौसमी बीमारियों से ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है।इसके अलावा खान-पान की आदतों का ख्यााल रखना है। बाहर निकलने...