अररिया, दिसम्बर 2 -- किशनगंज. हिंदुस्तान प्रतिनिधि जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध 16 दिवसीय अभियान के तहत एक दिवसीय उन्मुखीकरण पोक्सो एक्ट 2012 विषय अंतर्गत किशनगंज जिला के सभी उच्च विद्यालय एवं उच्चतर विद्यालय के शिक्षकों के साथ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन अशोक सम्राट भवन में किया गया। कार्यक्रम में बच्चों में लैंगिक समानता, सुरक्षा एवं अधिकारों के प्रति व्यापक जागरूकता पर चर्चा किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों में लैंगिक समानता, बाल सुरक्षा कानूनों, जेंडर आधारित हिंसा की रोकथाम तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के जागरूक करना है एवं सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। उक्त कार्यक्रम का आयोजन जिला पदाधिकारी महोदय किशनगंज के आदेश अनुसार जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस श्रीमती अनिता...