भागलपुर, फरवरी 16 -- किशनगंज। संवाददाता जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में इसके लर्निंग पार्टनर चेस क्रॉप्स द्वारा स्थानीय खेल भवन-सह-व्यायामशाला में रविवार के दिन उपस्थित बच्चों को शतरंज खेल का उन्नत प्रशिक्षण उपलब्ध करवाया गया। इसमें शहर के विभिन्न विद्यालयों से करीब 40 छात्र-छात्राएं शामिल हुए। इस संदर्भ में संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव तथा चेस क्रॉप्स के प्रमुख कमल कर्मकार ने बताया कि इस प्रकार के सतत प्रशिक्षण कार्यक्रम ही वह आधार है जिसके बल पर आए दिन हमारे खिलाड़ीगण एसजीएफआई एवं अन्य महत्वपूर्ण शतरंज प्रतियोगिताओं में सफलता अर्जित कर पाने में सक्षम होते हैं। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षु के रूप में देव दे सरकार, हर्षित आर्यन, हर्षवर्धन कश्यप, स्वर्णदीप शील,आद्विक दास, केशव अग्रवाल, सार्थक अग्रवाल,...