भागलपुर, अगस्त 3 -- बहादुरगंज निज संवाददाता एल आरपी चौक बहादुरगंज स्थित एन एच फोरलेन बाईपास सड़क के नाला का स्लैब टुटने से बाईपास सड़क पर आवागमन जानलेवा बन गया है जानकारी के अनुसार फोरलेन ओमर ब्रिज के निचे दोनों ओर बाईपास सड़क का निर्माण किया गया है बाईपास सड़क से जुड़ा बस टर्मिनल के पास नेशनल हाईवे अथॉरिटी से जुड़ा बाईपास सड़क के नाला का स्लैब विगत छह माह में कई बार टुटना निर्माण कार्य के गुणवत्ता पर सवाल खड़ी कर दिया है एन एच फोरलेन बाईपास सड़क से बहादुरगंज -किशनगंज पथ का सीधा यातायात संपर्क रहने पर टुटे नाला का स्लैब वाहनों के आवागमन के लिए जानलेवा बन गया है विगत वर्ष एन एच फोरलेन बाईपास सड़क के नाला का स्लैब टुटने से मकई लदा एक ट्रक सड़क पर पलट गया था संबद्ध सुत्र के अनुसार मात्र पंद्रह दिन पहले बाईपास सड़क के टुटे स्लैब का मरम्मत कार...