भागलपुर, फरवरी 16 -- ठाकुरगंज एक संवाददाता। फोरलेन पर अब सफर करने वाले यात्रियों को जीरन गच्छ टोल प्लाजा के समीप एन एचआई द्वारा लंबी दूरी यात्रा करने वाले ड्राइवर यात्रियों के लिए ठहरने, खाने, पार्किंग ,ईंधन, फर्स्ट एड आदि की सारी व्यवस्थाएं मिलेगी। इसके लिए फोर लेन बना रहे जीआर इंफ्रा के द्वारा ठाकुरगंज पौवा खाली के बीच प्रखंड के भोग डाबर पंचायत अंतर्गत ग्वाल बस्ती के समीप जमीन अधिग्रहण कर सारी व्यवस्थाएं पूरी कर दी गई है। जीआर इंफ्रा के अधिकारियों की माने तो यह एन एच आई को सुपुर्द भी कर दिया गया है। इस संबंध में जीआर इंफ्रा के अधिकारियों ने बताया कि फोर लेन सफर करने वाले सभी यात्रियों के लिए यह सुविधा एक तय सुदा शुल्क पर उपलब्ध रहेगी। यहां बस पार्किंग, ट्रक पार्किंग ,फोर व्हीलर पार्किंग आदि की सभी गाड़ियों के अलग-अलग पार्किंग की व्यवस्थ...