भागलपुर, दिसम्बर 4 -- टेढ़ागाछ, एक संवाददाता। टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र का मुख्य बाजार फुलबरिया बाजार की मुख्य सड़क के किनारे अतिक्रमण करने एवं सड़क क्षतिग्रस्त होने से स्थानीय लोगों एवं राहगीरों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा हैं l कई वर्षों से बाजार का मुख्य सड़क जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गया है l सड़कों पर कई छोटे बड़े गड्ढे बन गए हैं जिस कारण बारिश का पानी उन गड्ढों में भर जाता है l बाजार की मुख्य सड़क का अतिक्रमण होने से रोजाना गाड़ियों की लंबी कतारें लाइन में लगी रहती हैं जिससे भारी जाम की समस्या बनी रहती हैं l अतिक्रमण के कारण सड़क की चौड़ाई काफी कम हो गई है l नाला की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण बारिश का पानी सड़कों पर ही जमा हो जाता है और तो और इतने बड़े राजस्व उगाही केंद्र में जल निकासी हेतु उचित नाले का भी प्रबंध नहीं है l बाजार...