भागलपुर, जून 26 -- किशनगंज। 24 जून को कोचाधामन थाना क्षेत्र के सतभिट्ठा के पास फाइनेंस कर्मी से हुई लुट का उद्भेदन एसपी सागर कुमार द्वारा गठित टीम के द्वारा कर लिया गया है।घटना का उद्भेदन महज 24 घंटे के अंदर करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।पकड़ा गया आरोपी जमील अख्तर अलताबारी टोला,थाना बहादुरगंज व मोहम्मद आशिक कालागाछ टप्पू दिघलबैंक का निवासी है । गुरुवार को एसपी सागर कुमार ने अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि 24 जून को कोचाधामन थाना क्षेत्र में फाइनेंस बैंक कर्मी से 1 लाख 32 हजार रुपए लुट की घटना घटी थी।घटना के उद्भेदन के लिए एसडीपीओ वन गौतम कुमार के नेतृत्व टीम गठित किया गया। टीम के द्वारा कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।लुट का 9390 रुपए नगदी,एक बाइक,दो चाभी व दो मोबाइल बरामद किया गया है।ट...