भागलपुर, जून 26 -- किशनगंज। जिले के तातपौवा पंचायत में एक 17 वर्षीय नाबालिग की शादी प्रशासन की पहल पर रोका गया है। सूचना मिलते ही जन निर्माण केंद्र और जिला प्रशासन की तत्परता से शादी रोकी गई। लड़की प्रेम संबंध में पड़कर अपने प्रेमी संग भागकर शादी करने की योजना बना रही थी। स्थानीय सूत्रों से मिली सूचना।जन निर्माण केंद्र के जिला समन्वयक मो. मुजाहिद आलम मामले की सूचना अनुमंडल पदाधिकारी को दिया ।अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर के नेतृत्व में गठित टीम में प्रभारी अंचल अधिकारी मोहित राज और पुलिस प्रशासन के अधिकारी एवं जन निर्माण केंद्र के जिला समन्वयक मो. मुजाहिद आलम शामिल थे। टीम ने फोरसा डांगी गांव पहुंचकर मामले की जानकारी ली और परिवार से बातचीत की। नाबालिग के परिजनों को बाल विवाह निषेध अधिनियम, 2006 के प्रावधानों की जानकारी दी। साथ ही बताया ...