भागलपुर, नवम्बर 9 -- किशनगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 के तहत किशनगंज जिले में मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान से 48 घंटे पूर्व चुनाव प्रचार पर रोक लग गयी है। इस क्रम में किशनगंज जिले के सभी चार विधानसभा क्षेत्रों बहादुरगंज, ठाकुरगंज, किशनगंज और कोचाधामन में 11 नवंबर को होने वाले मतदान की तैयारी पूरी कर ली गयी है। जिले में कुल 1366 मतदान केंद्र बनाये गये हैं। जिला प्रशासन ने मतदान प्रक्रिया को सुचारु रूप से संपन्न कराने के लिए पुख्ता व्यवस्थाएं की हैं। 10 नवंबर को बाजार समिति, किशनगंज स्थित डिस्पैच सेंटर से मतदान दलों को ईवीएम मशीनें और आवश्यक सामग्रियां वितरित की जाएंगी। सभी निर्वाचन क्षेत्रों के लिए ईवीएम मशीनें सुरक्षित रूप से सेक्टर पदाधिकारियों को सौंपी ...