अररिया, फरवरी 4 -- दिघलबैंक । एक संवाददाता मंगलवार को सरस्वती की प्रतिमा के विसर्जन के साथ ही प्रखंड में सरस्वती पूजा शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गया।मंगलवार को सुबह से हीं प्रतिमा विसर्जन का सिलसिला प्रारंभ हो गया और दोपहर होते होते लगभग सभी जगहों पर प्रतिमा विसर्जित कर दिया गया।विसर्जन के दौरान माता के जयकारों के साथ प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों, कोचिंग संस्थानों एवं निजी पंडालों में स्थापित प्रतिमाओं को नजदीकी नदी व तालाबों में विसर्जित किया गया। प्रतिमा विसर्जन के दौरान विधि व्यवस्था को बनाये रखने के लिए दिघलबैंक, कोढ़ोबाड़ी एवं गन्धर्वडांगा थाना की पुलिस अपने अपने थाना क्षेत्रों में लगी रही।सोमवार को पूरे प्रखंड के विभिन्न पूजा पंडालों में विद्या की देवी सरस्वती की पूजा अर्चना की गई। वहीं मां सरस्वती कि अराधना के लिए पूजा पंडालों तक...