भागलपुर, जुलाई 10 -- दिघलबैंक। गुरूवार को प्रखंड के प्लस टू उच्च विद्यालय तुलसिया के प्रांगण में एक दिवसीय प्रखंड स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता मशाल 2025 का शुभारंभ किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ प्रखंड विकास पदाधिकारी बप्पी ऋषि, प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विभाष कुमार, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी अभिषेक आनंद,पूर्व प्राचार्य बिनोदानंद ठाकुर सहित मौके पर मौजूद शिक्षकों द्वारा रीबन काटकर तथा दीप प्रज्वलित कर किया गया।जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों व बच्चों को संबोधित करते हुए बीडीओ दिघलबैंक ने कहा कि वर्तमान समय में पढ़ाई के साथ साथ खेल के क्षेत्र में भी बच्चे अपना भविष्य बना रहे हैं ऐसे में सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में इस प्रकार के खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन निश्चित हीं बच्चों में खेल भावना व स्वस्थ्य प्रतियोगी भावनाओं को जन्म देगा।आगे उन्ह...