लखीसराय, जनवरी 1 -- दिघलबैंक, एक संवाददाता। सरकारी विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने और उन्हें पढ़ाई से जोड़ने के उद्देश्य से संचालित योजनाओं के तहत गुरुवार को दिघलबैंक प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय उत्तर कुढ़ेली में तिथि भोजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नव वर्ष के मौके पर आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिला। तिथि भोजन योजना के अंतर्गत छात्रों को पौष्टिक एवं स्वादिष्ट भोजन कराया गया। साथ ही उन्हें भोजन से पूर्व हाथों की साफ-सफाई, स्वच्छता और संतुलित आहार के महत्व की जानकारी दी गई। विद्यालय के प्रधान शिक्षक विक्रम मिश्रा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर और बेहतर भविष्य के लिए पौष्टिक, ताजा भोजन के साथ स्वच्छता बेहद जरूरी है। जंक फूड और बासी भोजन से दूरी बनानी चाहिए। इस अवसर पर बच्चों को प...