भागलपुर, जून 20 -- किशनगंज। संवाददाता। पोठिया थाना क्षेत्र के तैयबपुर के तेलीबस्ती गांव में बुधवार की रात 23 वर्षीय महिला अंसरी बेगम और उनकी डेढ़ वर्षीय बेटी राहत परवीन की हत्या की घटना का उद्भेदन पुलिस ने कर लिया है। मामले में पुलिस ने गुरुवार की रात को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। किशनगंज एसपी सागर कुमार ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता में बताया कि मां-बेटी की हत्या को घटना का उद्भेदन घटना के 24 घंटे के अंदर किया गया है। कांड की गंभीरता को देखते हुए एसपी के अनुश्रवण में एसडीपीओ टू मंगलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था। आरोपी मृतका के ससुर फारुक आलम, तेलीभीट्टा तैयबपुर निवासी को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही मृतका के देवर एहसान अलम तेलीभीट्टा तैयबपुर निवासी को गिरफ्तार किया गया है। घटना स्थल से खून लगा दबिया भी बरामद किया ...