लखीसराय, जून 19 -- किशनगंज। जिले के पोठिया थाना क्षेत्र के तैयबपुर के तेलीबस्ती गांव में बुधवार की रात 23 वर्षीय महिला अंसारी बेगम और उनकी डेढ़ वर्षीय मासूम बेटी राहत प्रवीन का शव घर में संदिग्ध परिस्थिति में मिला। प्रथमद्रष्टया धारदार हथियार से हत्या की बात सामने आ रही है।ग्रामीणों को अहले सुबह घटना की जानकारी मिली। पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।मृतक महिला अंसारी बेगम ससुराल में रहती थीं। उनके पति रोहित की दो वर्ष पूर्व मौत हो चुकी है।हैरानी की बात यह है कि घटना के समय घर की कुंडी अंदर से बंद थी।एसडीपीओ मंगलेश कुमार सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि प्रथमद्रष्टया हत्या की आशंका है। एफएसएल की टीम को बुलाया गया है।सभी बिन्दुओं पर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...