भागलपुर, दिसम्बर 13 -- पोठिया निज संवाददाता, शनिवार दोपहर को पोठिया प्रखंड अंतर्गत गुवाबाड़ी गांव के एक किसान के खलिहान में रखा धान के ढेर में आग लगने से मची अफरातफरी आग बुझाने पहुंची अग्निशन की टीम। शनिवार दोपहर तकरीबन तीन बजे गुवाबाडी गांव में उस समय अफरातफरी का माहौल हो गया,जब गांव के लोग किसान मो रफीक के खलिहान की भाग रहे रहे थे। दरअसल किसान मो रफीक अपने खेत से लगभग पांच बिघा खेत का धान काट कर अपनी घर से बाहर खलिहान में रखा ही था,की शनिवार को अचानक आग लग गई। लोग आग की लपटे और निकल रही धुआं को देखते ही घटना स्थल पर पहुंच रहे थें। इधर आग इतनी भयावह थी की आग को काबू करना लोगो के लिए काफी मुस्किल हो गया था। लोगो अग्निशमन वाहन के लिए पोठिया था को सूचना किया,वाहन आने के आग पर काबू पाया गया। रफीक के सालभर का अनाज जल जाने से परिवार में कोहराम...