भागलपुर, मई 28 -- पोठिया। निज संवाददाता बुधवार को पोठिया थाना की पुलिस ने मवेशी तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। देवीचौक-सोनापुर पथ से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक कंटेनर वाहन से 30 मवेशियों को बरामद कर पांच तस्करी के आरोपी को गिरफ्तार किया है। कंटेनर वाहन सहित सभी मवेशियों को थाना परिसर में सुरक्षार्थ रखा गया है। पुलिस के अनुसार मवेशियों को हाजीपुर से लाया गया था। जिसे तस्करी के आरोपी पोठिया के रास्ते सोनापुर ले जाने की फिराक में थे। सोनापुर से असम राज्य के धुबरी जिले में पशुओं की डिलेवरी देनी थी। बता दें कि बुधवार की तड़के सुबह पोठिया पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पशु तस्कर एक कंटेनर में 20 भैंस एवं 10 बछड़ों को क्रूरता पूर्वक लाद कर पोठिया थाना के रास्ते पश्चिम बंगाल के सोनापुर ले जाने की फिराक में था । सूचना के ब...