भागलपुर, जून 26 -- किशनगंज। पोठिया थाना क्षेत्र में हमीदुल हत्याकांड का उद्भेदन पुलिस ने घटना के 72 घंटे के अंदर कर लिया है। पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को बुधवार की रात को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी दाबीर आलम बंगाल के चोपड़ा थाना क्षेत्र का रहने वाला है। एसपी सागर कुमार ने गुरुवार को प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि पोठिया थाना क्षेत्र के जंगलबस्ती डांगापाड़ा में महानंदा नदी के किनारे 20 जून को बंगाल के चोपड़ा थाना क्षेत्र के हनीदुल का शव मिला था।घटना को गंभीरता से लेते हुए एसपी के अनुश्रवण में एसडीपीओ टू मंगलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम के द्वारा घटना के उद्भेदन की दिशा में कार्रवाई शुरू की गई।इस दौरान पुलिस को पता चला की मवेशी चोरी के विवाद में आरोपी ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर हमीदुल की ...