अररिया, नवम्बर 18 -- पोठिया। निज संवाददाता पोठिया प्रखंड के कोल्था,पहाड़कट्टा तथा फाला पंचायत में बीते दिन अगलगी की घटना से तीन परिवारों को काफी क्षति हुई थी। जिसमे फाला पंचायत बुधदेव सिंह तथा कोलथा पंचायत के पहाड़कट्टा मलिका देवी, एवं कोल्थ के बहामनी मुर्मू शामिल है। दरअसल तीनो पंचायतों के अलग गांव में अचानक आग लगने से तीनो परिवारों के घर में रखे सभी सामान फर्नीचर,नगद रुपए, आभूषण खाना बनाने के सभी बर्तन सहित अनाज जल गया था। पोठिया सीओ मोहित राज ने बाताया तीनों पीड़ित परिवार के बुधदेव सिंह, मलिका देवी तथा बहामानी मुर्मू को आपदा राशि हेतु बारह, बारह हजार रुपए का अलग- अलग चेक दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...