भागलपुर, जुलाई 23 -- पोठिया। निज संवाददाता किशनगंज जिले के पोठिया प्रखंड के देवी चौक सोनापुर सड़क स्थित डुबानोची पंचायत अंतर्गत काठकुआ गांव से प्रधानमंत्री सड़क से वीरपुर दलुआ तक सड़क स्थित आमबाड़ी और बोरोगछ के समीप निर्माण कराया जा रहा आरसीसी पुल के निकट डायवर्सन सड़क भारी बारिश की वजह से ध्वस्त हो गया। डायवर्सन ध्वस्त होने की वजह से क्षेत्र के करीब 50 हजार आबादी प्रभावित हैं। ग्रामीणों ने ठेकेदार पर आरोप लगाया है कि पुल निर्माण के संवेदक के मुंशी से जब डायवर्सन की मरम्मती के लिए कहा गया तो मुंशी ने ग्रामीणों को रंगदारी केस में फंसाने की धमकी दी दी। हालांकि मुंशी ने इस आरोप खारिज करते हुए कहा कि उन्होंने कहा कुछ नहीं कहा था। संवेदक मो. रेजा आलम ने बताया कि फिलहाल वैकल्पिक व्यवस्था के लिए आवागमन हेतु बांस का चचड़ी पुल का निर्माण कराया जाएगा। डा...