भागलपुर, जुलाई 18 -- किशनगंज। संवाददाता। किशनगंज पुलिस नशे के खिलाफ अभियान चला रही है।इसी कड़ी में एसपी सागर कुमार के निर्देश पर पुलिस की टीम ने गुरुवार की रात्रि शहर के बस स्टैंड के समीप एक झोपड़ीनुमा घर से नशीले इंजेक्शन बरामद किए हैं। कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई।कार्रवाई में पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया है। वहीं एक महिला और एक पुरुष मौके से फरार बताई जाती है। पुलिस ने बरामद इंजेक्शनों को जब्त कर लिया है और उनकी जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजने की तैयारी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...