भागलपुर, अक्टूबर 15 -- किशनगंज। संवाददाता आदर्श आचार संहिता के तहत किशनगंज शहर के फरिंगगोला चेकपोस्ट (एनएच-27) पर जांच के दौरान पुलिस ने एक कार से 9 लाख 30 हजार रुपए नगदी जप्त किया है। कार्रवाई मंगलवार की रात की गई है। पश्चिम बंगाल के मुर्शीदाबाद के रहने वाले व्यक्ति से रुपए जप्त किए गए हैं। जांच में संबंधित व्यक्ति वैध दस्तावेज नहीं दिखा सका। पुलिस की टीम फरिंगगोला चेकपोस्ट पर जांच अभियान चला रही थी तभी पश्चिम बंगाल की ओर से आ रही एक कार सवार को रुकवाया गया। कार की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान कार से रुपए बरामद किए गया। इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दी गई। पुलिस टीम के द्वारा राशि से संबंधित वैध कागजात या प्रमाणपत्र प्रस्तुत करने को कहा गया। लेकिन किसी प्रकार का कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया। इसके बाद राशि को जप्त कर किशनगंज थाना लाया गया...