अररिया, मार्च 4 -- किशनगंज । संवाददाता सदर थाना क्षेत्र के खगड़ा में सदर थाना की पुलिस के साथ दुर्व्यवहार व मारपीट मामले ने सदर थाने में कुछ लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है।मामले में सोमवार को अज्ञात के विरुद्ध सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है। प्राथमिकी दर्ज किए जाने के बाद पुलिस कांड के अनुसंधान में जुट गई है।दर्ज प्राथमिकी के अनुसार सदर थाने में पदस्थापित अवर निरीक्षक कलीम आलम की सूचना पर पुलिस की गश्ती टीम अवर निरीक्षक कलीम आलम के साथ खगड़ा माछमारा के पास छापेमारी करने पहुंची। जहां कुछ लोगों के द्वारा अवर निरीक्षक के साथ मारपीट की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...