भागलपुर, मई 7 -- किशनगंज, एक संवाददाता। भारतीय सेना के द्वारा पाकिस्तान पर किए गए एयर स्ट्राइक को लेकर लोगों मे जश्न का माहौल बना हुआ है। जगह-जगह आतिशबाजी की जा रही है। मिठाई बांटा जा रहा है। पाकिस्तान के द्वारा पोषित आतंकवादियों के पाक अधिकृत कश्मीर स्थित ठिकानों पर हुए सर्जिकल एयर स्ट्राइक से पूरा भारत खुश है। एयर स्ट्राइक पर ख़ुशी व्यक्त करते हुए बुधवार को गाँधी चौक पर भाजपा कार्यकर्त्ता एवं आम लोगों ने बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भारतीय सेना के इस पराक्रम पर मिठाइयां बांट कर खुशियों को बांटा। आतिशबाजी किया और जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष सुशांत गोप, अंकित कौशिक, कौशल आनन्द एवं अन्य लोगों ने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व एवं सेना के तीनों अंगों को इस साहस पूर्ण अभियान के लिए बधाई देते हुए ...