अररिया, नवम्बर 11 -- युवा अपनी भागीदारी निभा कर दिखे उत्साहित, महिला का सम्मान व और भयमुक्त माहौल बने ठाकुरगंज। निज संवाददाता ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र में पहली बार मतदान करने वाले युवाओं ने चुनावी प्रक्रिया में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। फर्स्ट टाइम वोटर में मतदान को लेकर जर्बदस्त उत्साह दिखा। मंगलवार की सुबह से ही मतदाता केंद्रों पर युवाओं की भारी भीड़ देखी गई, जो अपनी भागीदारी को लेकर बेहद उत्साहित थे। पहली बार मतदान करने वाले आदित्य कुमार साह ने कहा कि सरकार बनाने में अपनी भागीदारी से उन्हें गर्व महसूस हो रहा है। उन्होंने कहा कि वे ऐसी सरकार चाहते हैं जो युवाओं को रोजगार मुहैया कराए। पूजा कुमारी ने पहली बार मतदान कर आत्म-सम्मान की भावना व्यक्त करते हुए कहा कि वे ऐसी सरकार चाहती हैं जो महिलाओं का सम्मान करे और भयमुक्त शासन प्रदान करे। रितिक क...