भागलपुर, जून 5 -- दिघलबैंक। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर गुरूवार को दिघलबैंक प्रखंड के विभिन्न पंचायतों सहित कई विद्यालयों में एक पेड़ मां के नाम से अभियान चलाते हुए पौधा रोपण किया गया।इस दौरान ग्राम पंचायत मंगुरा के वार्ड संख्या 3 में स्थित वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट के पास प्रखंड विकास पदाधिकारी दिघलबैंक बप्पी ऋषि एवं कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा श्यामदेव कुमार सहित उपस्थित ज़नप्रतिनिधियों तथा अन्य कर्मियों ने मिलकर एक पेड़ माँ के नाम से लगाते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया l इस दौरान लोगों से बात करते हुए बीडीओ एवं पीओ ने कहा कि जिस तरह से वृक्षों की कटाई चल रही है उससे पूरे पर्यावरण में असंतुलन पैदा हो गया है और इसी कारण पूरा विश्व पिछले कई वर्षों से तेजी के साथ ग्लोबल वार्मिंग कि ओर बढ़ रहा है और इसका असर भी पृथ्वी पर तथा यहां वास करन...