भागलपुर, नवम्बर 9 -- किशनगंज। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने मतदान प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाए रखने के उद्देश्य से सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं। आयोग ने स्पष्ट किया है कि सभी मतदाताओं को पहचान की जांच के बाद ही मतदान करने की अनुमति दी जाएगी, जिसमें पर्दानशीं यानी घूंघट या नकाब में रहने वाली महिला मतदाताएं भी शामिल हैं। ऐसी मतदाताओं की पहचान महिला मतदान कर्मियों द्वारा जांच के बाद ही उन्हें मतदान की अनुमति दी जाएगी। इसके लिए सभी मतदान केंद्रों पर महिला वालेंटियर तैनात रहेंगे। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम विशाल राज ने रविवार को कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष व भयमुक्त मतदान सुनिश्चित करने के जिला प्रशासन दृढ़ संकल्पित है। इसके लिए मतदान क...