अररिया, जनवरी 28 -- किशनगंज । एक प्रतिनिधि परिवार नियोजन के महत्व और आधुनिक गर्भनिरोधक तरीकों की जानकारी देने के उद्देश्य से जिले के स्वास्थ्य कर्मियों को लगातार प्रशिक्षण दिया जा रहा है।प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत मंगलवार को जिला स्वास्थ्य समिति जिले के चिन्हित एएनएम को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया।प्रशिक्षण कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉ. राजेश कुमार ने कहा ग्रामीण क्षेत्रों में परिवार नियोजन सेवाओं को सुदृढ़ करना और समुदाय को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर जिले के आखरी पायदान पर निवास कर रहे ग्रामीणों को स्वास्थ्य लाभ एवं योजनाओं की के लिए जागरूक करना होगा जागरूकता से बदलेगी तस्वीर: सत्र के दौरान सिविल सर्जन डॉ. राजेश कुमार ने कहा परिवार नियोजन एक सशक्त समाज के निर्माण की नींव है। स्वास्थ्य कर्मी, विशेष रूप से एएनएम, ग्रामीण क्षेत्रों म...